मुख्यमंत्री धामी ने ली अतिवृष्टि की जानकारी, कहा- लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में पहुंचकर प्रदेश में अतिवृष्टि के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों सहित SDRF की टीमों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया। 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में पहुंचकर प्रदेश में अतिवृष्टि के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों सहित SDRF की टीमों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया। 

इस दौरान जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल एवं ऊधम सिंह नगर से फोन पर वार्ता करते हुए अतिवृष्टि एवं जलभराव की स्थिति से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन को सड़क, विद्युत, पेयजल एवं खाद्य आपूर्ति समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बाधित होने की दशा में तत्काल कार्रवाई कर इनके सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए। हमारी सरकार प्रत्येक परिस्थिति में राज्यवासियों के साथ मजबूती से खड़ी है।