मुख्यमंत्री ने शहीद भट्ट के परिजनों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते दिनों दिल्ली में बीएसएफ प्लेन क्रैश दुर्घटना में शहीद हुए जनपद रूद्रप्रयाग निवासी पाॅयलेट भगवती प्रसाद भट्ट के सहस्त्रधारा रोड़ स्थित निवास स्थान पर जाकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वाती भट्ट को आर्थिक सहायता हेतु दो लाख रूपयै का चैक भेंट किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी
 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते दिनों दिल्ली में बीएसएफ प्लेन क्रैश दुर्घटना में शहीद हुए जनपद रूद्रप्रयाग निवासी पाॅयलेट भगवती प्रसाद भट्ट के सहस्त्रधारा रोड़ स्थित निवास स्थान पर जाकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वाती भट्ट को आर्थिक सहायता हेतु दो लाख रूपयै का चैक भेंट किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। इस अवसर पर केदारनाथ विधायक/संसदीय सचिव श्रीमती शैलारानी रावत भी उपस्थित थी।