देहरादून में फटा बादल, पानी-पानी हुआ पूरा शहर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बीच गुरुवार को राजधानी देहरादून में बादल फट गया। जिससे पूरे शहर पानी-पानी हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजे से चार बजे के बीच शहर में 91 मिमी बारिश हुई, जबकि 100 मिमी बारिश
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बीच गुरुवार को राजधानी देहरादून में बादल फट गया। जिससे पूरे शहर पानी-पानी हो गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजे से चार बजे के बीच शहर में 91 मिमी बारिश हुई, जबकि 100 मिमी बारिश होने को बादल फटने कहा जाता है। उन्होंने बताया कि इतनी बारिश को बादल फटने जैसी घटना माना जा सकता है। मौसम केंद्र के निदेशक ने अगले 24 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)