सीएम धामी ने पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम,अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार के दिन आपका कंट्रोल रूम पहुंचे । सीएम ने कंट्रोल रूम पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से सभी जिलों के बारे में जानकारी ली।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार के दिन आपका कंट्रोल रूम पहुंचे । सीएम ने कंट्रोल रूम पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से सभी जिलों के बारे में जानकारी ली।

                                       

सीएम धामी ने पीडब्ल्यूडी आपदा प्रबंधन, सिंचाई विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, फायर, एसडीआरएफ के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेशभर में हो रही बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

 

पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में चारधाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील की है कि मौसम के मिजाज को देखकर ही यात्रा करें।