CM धामी ने चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा पर कही ये बात, बताया कैसे होगा फैसला

दिल्ली दौरे पर गए उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने PM मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली दौरे पर गए उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने PM मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि चारधाम यात्रा से बहुत लोगों की जीविका जुड़ी हुई है। चारधाम यात्रा का मामला अदालत में है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ चार धाम यात्रा की जा सकती है। कुंभ और चार धाम की तुलना मरकज से ठीक नहीं है।

कांवड़ यात्रा पर सीएम धामी ने कहा कि हमारे यहां से तो केवल जल लेने के लिए आते हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली के लोग जल लेने के लिए आते हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर पड़ोसी राज्यों से बातचीत जारी है। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक का फैसला लिया गया है। धामी ने कहा कि लोगों का जीवन सबसे जरूरी, आस्था भी अहम है। उत्तराखंड में 50 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है। अगले 3 महीने में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है।