BJP नेताओं की नाराजगी पर CM धामी का बड़ा बयान, देखिए वीडियो

हालंकि सीएम से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रियों की नाराजगी की बात को नकारा और यही कहा कि भाजपा पार्टी में सबका साथ सबका विकास होता है। भाजपा अनुशासित पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है।

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। लेकिन इससे पहले पूरे दिन कैबिनेट मंत्रियों की नाराजगी की खबर सुर्खियों में रही। विपक्ष से लेकर जनता और खुद पार्टी के नेता के मन में एक ही सवाल था कि क्या नाराज मंत्री शपथ ग्रहण करने आएंगे?

हालंकि सीएम से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रियों की नाराजगी की बात को नकारा और यही कहा कि भाजपा पार्टी में सबका साथ सबका विकास होता है। भाजपा अनुशासित पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है।

वहीं जब यही सवाल शपथ लेने के बाद सीएम से किया गया तो सीएम भी हंसकर बोली कि कोई नाराज नहीं था। आप लोगों ने उनको नाराज बना रखा था। सीएम ने कहा कि क्या कोई नाराज दिखा आपको यहां। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि मैं आयु में छोटा हूं और क्योंकि सब अनुभवी हैं और सब मुझसे वरिष्ठ है। लेकिन मेरी पार्टी मेरी मां है जिसने मुझे सेवा प्रदान करने का अवसर दिया है इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि मेरा अपने से बड़ों को आदर पूर्वक औऱ छोटों को स्नेहपूर्वक साथ लेकर चलूं। सीएम ने कहा कि नौजवानों को मुझसे आशा और विश्वास है। मेरी पार्टी को मुझसे बहुत अपेक्षा है। मैं युवाओं और पार्टी के आशाओं पर खरा उतरुंगा। सीएम ने कहा कि हमारा मूल मंत्र है कि हमारी सरकार सरकार के रुप में नहीं बल्की जनता के साझेदार औऱ सहयोगी के रुप में काम करेगी।