दलबदलू नेता जीते तो ये उत्तराखंड की हार होगी: CM

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि दलबदलू नेता जीते तो ये उत्तराखंड की हार होगी। ऐसे में दलबदुलओं को हराना जरूरी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी में एक को छोड़कर अन्य बागियों के स्वागत संबंधी बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा कि
 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि दलबदलू नेता जीते तो ये उत्तराखंड की हार होगी। ऐसे में दलबदुलओं को हराना जरूरी है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी में एक को छोड़कर अन्य बागियों के स्वागत संबंधी बयान को गलत बताया।

उन्होंने कहा कि वह कभी भी बागियों की वापसी के पक्ष में नहीं रहे हैं। बागियों के कारण उत्तराखंड का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है।