उत्तराखंड में जारी है जनता कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने जताया प्रदेशवासियों का आभार

उत्तराखंड पोस्ट (देहरादून) कोरो वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है। भारत में भी इस जानलेवा की वजह से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 334 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने देश के लोगो से
 

त्तराखंड पोस्ट (देहरादून)  कोरो वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है। भारत में भी इस जानलेवा की वजह से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में अबतक 334 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने देश के लोगो से  22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वाहन किया था। लोगो ने आज घरों में रह कर पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है।

उत्तराखंड में भी रास्ते आर बाजार बन्द दिखे है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले है। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने बयान देते हुए प्रदेश की जनता का आभार जताया है। उन्होने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जनता के सहयोग को देखकर उन्हें अब यकीन हो चुका है कि अब हम इस जानलेवा वायरस से लड़ाई जीत लेंगे।

साथ ही सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जनता कर्फ्यू आगे भी लागू किया जा सकता है। उन्होने जनता से इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश के मजदूरों के लिए भी जल्दी फैसला लेंगे जो रोज आमदनी कर अपना पेट भरते है।