उत्तराखंड में सर्दी का सितम, अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल,जानिए
Jan 25, 2024, 13:56 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सर्दी का सितम कहर ढाा रहा है। सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड हाड़ कंपा रही है। प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड जैसी स्थिति बनी हुई है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने 25 जनवरी के लिए उधमसिंह नगर और हरिद्वार में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 25 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। अगले कुछ दिनों में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके बाद 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होने से बारिश की संभावना है। बारिश होने के बाद ही सूखी और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी।