जानिए विधानसभा चुनाव की पूरी जानकारी, कब -क्या होगा ?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। रतूड़ी ने बताया कि आयोग आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड में 20 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होने
 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। रतूड़ी ने बताया कि आयोग आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड में 20 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है और 28 जनवरी को दाखिल नामांकनों की स्क्रूटनी होगी।

उन्होंने बताया कि 30 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। जिसके बाद प्रदेश की सभी 70 विधानसभी सीटों में एक चरण में 15 फरवरी के दिन मतदान होगा और 11 मार्च को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।