फटाफट निपटा लें जरूरी काम, 4 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक 

अगर आपका बैंक से जुड़ा काम बचा है तो बिना देर किए इसे फौरन निपटा लें। क्योंकि अगस्त आखिरी हफ्ते में बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे ऐसे में आपको बैंक से जुड़े काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपका बैंक से जुड़ा काम बचा है तो बिना देर किए इसे फौरन निपटा लें। क्योंकि अगस्त आखिरी हफ्ते में बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे ऐसे में आपको बैंक से जुड़े काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।



अगस्त के अंतिम दिनों में 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस अवधि के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी।

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। 28 अगस्त को चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 29 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक नहीं खोले जाएंगे। जबकि जन्माष्टमी के चलते कई शहरों में 30 और कुछ जगहों पर 31 अगस्त को भी बैंक की छुट्टियां रहेंगी।