कांग्रेस से टिकट चाहिए तो 2 जनवरी तक देनी होगी ये जानकारी

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया कांग्रेस में अंतिम चरण में हैं। कांग्रेस में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अब पार्टी ने सभी दावेदारी से उनके क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रिफरेंस मांगा है। टिकट के अवेदकों को जिस विधानसभा सीट से वे दावेदारी कर रहे हैं उस विधानसभा के
 

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया कांग्रेस में अंतिम चरण में हैं। कांग्रेस में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अब पार्टी ने सभी दावेदारी से उनके क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रिफरेंस मांगा है। टिकट के अवेदकों को जिस विधानसभा सीट से वे दावेदारी कर रहे हैं उस विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र के पांच-पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पूरी जानकारी (नाम, पता और मोबाइल नंबर) देनी होगी।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट के आवेदकों को ये जानकारी दो जनवरी को दोपहर 12 बजे तक पार्टी को देनी होगी। जो आवेदक तय समय तक ये जानकारी नहीं देंग उऩके आवेदनों पर केंद्रीय छानबीन कमेटी विचार ही नहीं करेगी।

कांग्रेस ने सभी आवेदकों से ये जानकारी फैक्स नंबर- 01352656599, व्हाट्स एप नंबर- 8171101088 और ईमेल आईडी- ukpccd@gmail.com पर भेजने को कहा है।