उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगी बिजली! ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली देने का मन बनाया है और इसका प्रस्ताव अगली कैबिनेट में लाने की बात कही है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को राहत भरी खबर दी है। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश के करीबन 8 लाख परिवारों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली देने का मन बनाया है और इसका प्रस्ताव अगली कैबिनेट में लाने की बात कही है।

आपको बता दें कि मुफ्त बिजली के साथ सरकार ने बिल देर से जमा करने पर सर चार्ज 15 मई से 31 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने का फैसला किया है। इसी के साथ ऊर्जा निगम प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली प्रति परिवार को मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है। इसका प्रस्ताव अगल कैबिनेट में लाया जाएगा।

आपको बता दें कि राज्य में करीब 8 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं जिनको इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना को लेकर हरक सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश के गरीब परिवारों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाकर लोगों को राहत दी जाएगी। 100 यूनिट तक प्रदेश की आधी आबादी को निशुल्क बिजली देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा और साथ ही मंत्री ने 100 से 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत की राहत देने की घोषणा भी की।