उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड, 24 घंटे में सामने आए इतने केस, 27 की मौत

मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 3012 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 129205 पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को 27 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 3012 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 129205 पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को 27 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

राजधानी देहरादून में मंगलवार को कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 999  केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 796 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 258 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 565 केस मिले हैं।

नीचे जानिए किस जिले में कितने केस सामने आए हैं-