उत्तराखंड में कोरोना का कहर,इन 8 इलाकों में लगा लॉकडाउन

कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 101275 हो गए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। 
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 101275 हो गए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोनावायरस की तेज रफ्तार को देखते हुए कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन लगा दिया गया है। देहरादून में आठ कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिनमें से एक मसूरी में 5 देहरादून में और दो कंटेनमेंट जोन ऋषिकेश इलाके में बनाए गए हैं । इन इलाकों में पूरी तरह से आवाजाही बंद है और जरूरत का सामान और खाद्य सामग्री के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की है और लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है।