उत्तराखंड में फिर कोरोना की दस्तक, सामने आया कोविड पॉजिटिव केस
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना केवायरस फिर से पैर पसारने लगा है। है। एक साल बाद उत्तराखंड में कोरोना का एक केस सामने आया है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सीएमओ डॉ.संजय जैन के मुताबिक मरीज की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि एक साल पहले आईसीएमआर का रिपोर्टिंग पोर्टल बंद हो गया था। उसके बाद से राज्य में कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया था।
प्रदेश में एक साल बाद कोरोना का पहला केस सामने आया है। बता दें कि बीते 28 दिसंबर को एक बुजुर्ग मरीज की कोरोना जांच कराई गई थी। 29 दिसंबर को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.सीएस रावत के मुताबिक ओएनजीसी से रिटायर एक बुजुर्ग परिवार के साथ चकराता रोड पर रहते हैं। वह शुगर और हृदय रोग से पीड़ित हैं। 29 दिसंबर को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका स्वास्थ्य ठीक है। परिजन मरीज को डिस्चार्ज कर घर ले गए हैं।
अब मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जाएगी। इसके साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग कोविड सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने की तैयारी में है। जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद कोविड वैरिएंट का पता चल पाएगा।