उत्तराखंड में क्या है कोरोना का हाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने मामले
Nov 18, 2021, 19:00 IST

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में कोरोना फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में कोरोना के 12 मामले सामने आए हैं वहीं, किसी भी मरीज की मौत नही हुई है।
प्रदेश में आज 6 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 179 रह गई है।
जानिए जिलेवार आंकड़े-
अल्मोड़ा 00
बागेश्वर 00
चमोली 00
चम्पावत 00
देहरादून 05
हरिद्वार 03
नैनीताल 02
पौड़ी 00
पिथौरागढ़ 00
रुद्रप्रयाग 00
टिहरी 01
उधमसिंह नगर 01
उत्तरकाशी 00