उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना वायरस का खौफ, एम्स में एक और मरीज में मिले संदिग्ध लक्षण

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। एयरपोर्ट से लेकर हॉस्पिटल अलर्ट हैं। शुक्रवार को एक और संदिग्ध एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उसमें कोरोना वायरस के मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। संदिग्ध व्यक्ति को आज निर्मल अस्पताल से एम्स
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। एयरपोर्ट से लेकर हॉस्पिटल अलर्ट हैं। शुक्रवार को एक और संदिग्ध एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक उसमें कोरोना वायरस के मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। संदिग्ध व्यक्ति को आज निर्मल अस्पताल से एम्स में रेफर किया गया। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

इससे पहले गुरूवार को भी एक युवती में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए थे। युवती चीन से लौटी थी। घर पहुंचने के बाद उसे जुकाम समेत कोरोना के अन्य लक्षण भी नजर आए। जिसके बाद उसे दून अस्पताल और फिर वहां से एम्स रेफर किया गया। उसके सेंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost