साइबर क्राइम से निपटना होगा आसान, देहरादून में खुलेगा साइबर सेंटर

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द देहरादून में साइबर सेंटर खुलने जा रहा है। केरल के बाद उत्तराखंड देश का ऐसा दूसरा प्रदेश होगा, जहां साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सेंटर में साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन की स्टडी रिपोर्ट्स के साथ हाईटेक उपकरण और सॉफ्टवेयर्स
 

उत्तराखंड में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द देहरादून में साइबर सेंटर खुलने जा रहा है। केरल के बाद उत्तराखंड देश का ऐसा दूसरा प्रदेश होगा, जहां साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सेंटर में साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन की स्टडी रिपोर्ट्स के साथ हाईटेक उपकरण और सॉफ्टवेयर्स से पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नोएडा की सीडेक (सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग) कंपनी को दी गई है। सेंटर शुरू करने से पहले सीडेक कुछ पुलिस कर्मियों को बतौर मास्टर ट्रेनर ट्रेंड कर रही है।