कोरोना संकट | उत्तराखंड में सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों का डीए फ्रीज, 400 करोड़ बचाएगी सरकार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र के बाद उत्तराखंड में भी सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2021 तक के लिए फ्रीज कर दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त का भुगतान न करने का फैसला लिया है। ऐसा
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र के बाद उत्तराखंड में भी सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2021 तक के लिए फ्रीज कर दिया है।

सरकार ने कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त का भुगतान न करने का फैसला लिया है। ऐसा करके सरकार करीब चार सौ करोड़ रुपये बचाएगी।