उत्तराखंड -  यहां नाले में मिला महिला और तीन माह के शिशु का सड़ा-गला शव, इलाके में मचा हड़कंप

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)   राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप से आगे सूखे नाले में महिला और तीन माह के शिशु का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है।

 

शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। 

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की पहचान करने की कोशिश की लेकिन फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शिशु ओर महिला के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।