उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 4 लापता, 3 मलबे में दबे, मुख्यमंत्री ने दी अहम जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा- अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई है। आपदा में प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का राज्य सरकार समुचित प्रबंध करेगी।

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिल रही है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर राजधानी देहरादून जिले से मिल रही है।

जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के चकराता के बिरनाड में बादल फटने की खबर है। बादल फटने से आए मलबे के सैलाब में 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं, वहीं 3 लोग मतबे में भी दबे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिसनिक टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच रही हैं।

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा- राज्य में 48 घंटे से जारी बारिश के बीच चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में बादल फटने से काफी नुकसान होने और चार लोगों के लापता होने का समाचार मिला। साथ ही गांव के 3 लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।


 

मुख्यमंत्री ने कहा- अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई है। आपदा में प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का राज्य सरकार समुचित प्रबंध करेगी।

आपको बता दें कि अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से उत्तराखंड के लिए भारी हैं। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से भारी बारिश की चेतावना जारी की है।