सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले धामी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

 
 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को धामी सरकार ने होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के सभी निगम, निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। जिसका आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है। 

 

सचिव औद्योगिक विकास विभाग विनय शंकर पांडेय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इससे करीब साढ़े तीन लाख निगम कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आदेश के तहत निगम कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से 42 के बजाए 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

 

बता दें सचिव औद्योगिक विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। साथ ही निगमों को निर्देश दिए गए हैं, वह अपनी वित्तीय स्थितियों का आकलन करने के बाद महंगाई भत्ते पर कार्रवाई करें।