धामी सरकार का संविदा कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने जारी की नियमितीकरण की अधिसूचना
Dec 6, 2025, 17:32 IST
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड सरकार ने संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड में लगातार 10 साल सेवा करने वाले संविदा कर्मचारी अब नियमित होंगे।
बता दें जिन कर्मचारियों की सेवा दिसम्बर 2018 तक लगातार 10 साल होगी, वह नियमित होंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है।
बता दें लंबे समय से संविदा कर्मचारीअपनी सेवा नियमित किए जाने की मांग कर रहे थे। कई बार इसका मुद्दा विधानसभा से लेकर सड़कों तक उठाया गया। अब सरकार के इस निर्णय के बाद हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर है