धामी सरकार आज सदन में पेश करेगी बजट , 90 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट
Feb 27, 2024, 11:16 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) विधानसभा सत्र के दौरान आज, 27 फरवरी को उत्तराखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को पेश करेगी। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
उत्तराखंड का बजट सदन में 12:30 बजे पेश होगा। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट लगभग 90 हजार करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे।
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत प्रश्नकाल से होगी। जिसके बाद सरकार टल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट रखेगी। बजट पेश करने के बाद राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी।
बता दें 24 साल में पहली बार राज्य सरकार भोजनावकाश से पहले दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में बजट पेश करेगी।अब तक भोजनावकाश के बाद शाम को 4 बजे सदन के पटल पर बजट रखा जाता था।