ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिसवालों पर लगेगा डबल जुर्माना, डीजीपी ने दिए निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आपके मन में भी ये सवाल उठता होगा कि आम नागरिकों का चालान काटने वाले पुलिसवाले क्या खुद यातायात के नियमों का पालन करते हैं। ऐेसे में अब पड़ोसी राज्य यूपी में पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का पालन न करना भारी पड़ सकता है। डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों के यातायात नियमों
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आपके मन में भी ये सवाल उठता होगा कि आम नागरिकों का चालान काटने वाले पुलिसवाले क्या खुद यातायात के नियमों का पालन करते हैं। ऐेसे में अब पड़ोसी राज्य यूपी में पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का पालन न करना भारी पड़ सकता है।

डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों के यातायात नियमों को तोड़ने पर दोगुना जुर्माना वसूले जाने का निर्देश दिया है। डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को लेटर लिखकर निर्देशित किया गया कि यदि नए मोटर वाहन नियम के तहत अगर कोई भी पुलिसकर्मी ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते पाया गया तो उस पर अधिनियम 2019 की धारा 210 बी के तहत दोहोरी चालान की राशि देनी होगी।

यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने पर दूसरे का चालान काटने वाले पुलिसकर्मी अगर खुद वही गलती करते हुए पाए गए तो उन्हें नए नियम के तहत दोगुना जुर्माना देना पड़ेगा। इस लेटर में कहा गया कि अगर कोई पुलिस वाला नियम तोड़ता हुआ पाया जाए तो उसे दोगुना जुर्माना चुकाना होगा, इससे जनता में एक संदेश जाए और पुलिस वाले भी मोटर वाहन कानून तोड़ने से डरें।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost