उत्तराखंड- यहां टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Feb 16, 2023, 15:38 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत धर्मपुर चौक के पास एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
गोदाम में अचानक आग लगने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई बताया जा रहा है कि आग लगने से मौके पर रखें सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ जिसके कारण आग ने और विकराल रूप ले लिया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस पुलिस की पांच गाड़ियों ने मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया.लेकिन तब तक टेंट हाउस में रखा अधिकांश सामान राख हो गया ।
फिलहाल आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चला है , पुलिस अभी मामले की जाँच में जुटी हुई हैं। आग लगने से गोदाम में रखे सामान का कितना नुकसान हुआ उसका भी मालिक द्वारा आकलन किया जा रहा है