उत्तराखंड | रूई के गोदाम में लगी भीषण आग, किशोर की जलकर मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के चंद्रबनी में गद्दे के गोदाम में आग लग जाने से 12 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मकान रमेश चतुर्वेदी का है। उस घर के निचले हिस्से में फॉम के गद्दे बनाने का काम होता है। मंगलवार को पित्थुवाला निवासी राजमिस्त्री पप्पू उसके यहां काम कर
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के चंद्रबनी में गद्दे के गोदाम में आग लग जाने से 12 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मकान रमेश चतुर्वेदी का है। उस घर के निचले हिस्से में फॉम के गद्दे बनाने का काम होता है।  मंगलवार को पित्थुवाला निवासी राजमिस्त्री पप्पू उसके यहां काम कर रहा था। इस दौरान पप्पू का बेटा राहुल दोपहर में उसे खाना देने वहां आया था। इस दौरान वहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

Representative Image

लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था, कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को चार गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।लेकिन तब तक मकान के अंदर मौजूद एक युवक राहुल(12)बुरी तरह से झुलस चुका था। युवक को अस्पताल पुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost