उत्‍तराखंड में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात , इन जिलों में आज भी अलर्ट जारी

 
Rain Breaking

 देहरादूनउत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है।  बीते 36 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.।

पहाड़ों से लेकर नदी-नालों के आसपास भारी नुकसान हुआ है।  पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ रही है।  मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को भीृ सात जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ  भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 153 सड़के बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।