पूर्व सीएम हरीश रावत को त्रिवेंद्र सरकार से है ये शिकायत, बयां की दिल की बात

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर निशाना साधा है। हरईश रावत का कहना है कि बीजेपी सरकार में बतौर पूर्व मुख्यमंत्री उन्हें प्रोटोकॉल भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जबकि बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं। हरीश
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर निशाना साधा है। हरईश रावत का कहना है कि बीजेपी सरकार में बतौर पूर्व मुख्यमंत्री उन्हें प्रोटोकॉल भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जबकि बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं।

हरीश रावत इस बारे में कहते हैं कि अब पूर्व मुख्यमंत्री भी, कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपाई पूर्व मुख्यमंत्री, दो अलग-अलग रूपों में देखे जा रहे हैं और उनकी सुविधाओं का प्रबन्धन भी उसी तरीके से किया जा रहा है।

रावत ने आगे कहा कि कुछ लोगों को जो भाजपा से जुड़े हैं, उनको तो कानून संशोधित कर भी सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं और एक ऐसा भी भूतपूर्व मुख्यमंत्री है, जिसको एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या जिलों के भ्रमण के दौरान मिनिमम प्रोटोकॉल भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।

हरीश रावत ने कहा कि खैर शिकायत तो उनसे होती है, जो दोनों आंखों से देखना चाहते हैं, भा.ज.पा. केवल एक आंख से देखने के आदि हैं, इसलिए मैं, मुख्यमंत्री को कोई दोष नहीं दूंगा।

 

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost