CBI की FIR पर बोले हरीश, मोदी हैं तो संभव है, ईष्ट देवता की शक्ति पर विश्वास है

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) विधायकों की कथित खरीद फरोख्त वाली सीडी सामने आने के बाद सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस पर हरीश रावत का पहले रिएक्शन सामने आया है। हरीश रावत का कहना है कि अन्ततः CBI ने FIR दर्ज कर दी है, मैंने PE
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) विधायकों की कथित खरीद फरोख्त वाली सीडी सामने आने के बाद सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस पर हरीश रावत का पहले रिएक्शन सामने आया है।

हरीश रावत का कहना है कि अन्ततः CBI ने FIR दर्ज कर दी है, मैंने PE के वक्त भी सहयोग किया था, अब भी अग्रणी जांच हेतु प्रस्तुत हॅू। मुझे देश की न्याय व्यवस्था व अपने ईष्ट देवता की शक्ति पर पूरा विश्वास है, आप सब पर भी विश्वास है।

रावत ने आगे कहा कि षड्यंत्रपूर्वक सरकार कांग्रेस की गिराई जाती है, बकौल उमेश कुमार, षड्यंत्रकर्ताओं के नाम भी तथाकथित स्टिंग में उल्लेख हुये हैं, क्या CBI को इन षड्यंत्रकर्ताओं के विरूद्ध FIR दर्ज नहीं करनी चाहिये? दल-बदल मेरी पार्टी से होता है, क्या #दल-बदलूओं व सहयोगी एक्टर्स के खिलाफ जांच नहीं होनी चाहिये?

रावत ने आगे कहा कि क्या यह दल-बदल बिना प्रलोभन या लेन-देन के हुआ है? कांग्रेस 19 तारीख को दल-बदलुओं के विरूद्ध अयोग्यता का दावा संवैधानिक अधिकारी के पास दायर कर चुकी थी, जिस पर नोटिस जारी हो चुका था, स्थिति में कोई भी परिवर्तन, चाहे आंशिक हो, हमारे दावे को शून्य कर देता है, अर्थात किसी भी दल-बदलू को वापस लेने का अर्थ, अपने पांव में कुल्हाड़ी मारना होगा। सीधी-सीधी बात है, विधायक खरीदना मेरे लिये घातक था। फिर भी राजा मारे, सर्वपथरे। मोदी जी हैं, तो असम्भव भी सम्भव है। मुझे विश्वास है कि, यह सारा प्रकरण भारत के न्यायिक इतिहास में कई संस्थाओं की परीक्षा का कारक बनेगा। समय किसी के बस में नहीं होता है और समय अनन्तोगत्वा न्याय करता है और मुझे विश्वास है, देर में सही, मेरे साथ भी न्याय होगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost