हरीश रावत ने फिर की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की तारीफ, कही बड़ी बात

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) हरीश रावत ने एक बार फिर त्रिवेंद्र रााात की तारीफ की है। हरीश रावत ने कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री यदा-कदा कुछ अच्छी बातें कह देते हैं। एक अच्छी बात उन्होंने कही है कि उत्तराखंड जैविक मीट का उत्पादक हो सकता है। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री यदा-कदा कुछ अच्छी बातें कह
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) हरीश रावत ने एक बार फिर त्रिवेंद्र रााात की तारीफ की है।

हरीश रावत ने कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री यदा-कदा कुछ अच्छी बातें कह देते हैं। एक अच्छी बात उन्होंने कही है कि उत्तराखंड जैविक मीट का उत्पादक हो सकता है।

हरीश रावत ने कहा कि मैं उनसे सहमत हूं और मैंने इसी दृष्टिकोण से वर्ष 2016 में “बकरी पालन योजना” बड़े पैमाने पर शुरू करवाई थी। इस योजना के तहत हम 3 बकरी एक बकरा उन विधवा महिलाओं और गरीब लोगों को देते थे जिनके पास आजीविका के कोई दूसरे साधन नहीं है। इस योजना का लक्ष्य था कि बकरी पालन को आर्थिक आधार बनाया जाए और उत्तराखंड जैविक मीट का उत्पादक बने।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/