कम हो गए गैस सिलेंडर के दाम, अब इतनी चुकानी होगी कीमत
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) महंगाई के बीच जनता के लिए यह राहत भरी खबर है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।
जानकारी के मुताबिक ऑयल कंपनियों ने 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 19 से 20 रुपये कटौती की है। नए दाम अपडेट कर दिए गए हैं, जो आज से लागू हो जाएंगे।
तेल कंपनियों के मुताबिक आज 1 मई से राजधानी दिल्ली में 9 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की कटौती की गई है और इसका दाम 1764.50 रुपये से कम होकर अब 1745.50 रुपये हो गए है। इसी तरह मुंबई में का दाम 1717.50 रुपये से कम होकर अब 1698.50 रुपये हो गए हैं, चेन्नई में भी ये सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हुआ है और इसकी कीमत 1930 रुपये से कम होकर 1911 रुपये हो गए हैं,
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में 20 रुपये की कटौती की गई है। यहां नए रेट 1859 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1879 रुपये थी। बता दें, तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में भी कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती की थी। हालाकि 14.2 किग्रा. वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामोंं में कोई परिवर्तन नहीं किया है।