उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी निजात - तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। रविवार सुबह से देहरादून में हल्की बूंदाबांदी  शुरु हो गई है। मौसम विभाग के राज्य में 18 से 21 जून तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। रविवार सुबह से देहरादून में हल्की बूंदाबांदी  शुरु हो गई है। मौसम विभाग के राज्य में 18 से 21 जून तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 18 और 19 जून को प्रदेश के प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

।वहीं 20 और 21 जून को राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।