अच्छी ख़बर | उत्तराखंड में बंद हो जाएंगे एसी, कूलर, दो दिन झूमकर बरसेंगे बदरा
राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाई है, तो वहीं लू की मार झेल रहे उत्तर भारत में पिछले 24 घंटों में तेज अंधड़ व झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर के कई राज्यो में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। कई राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी की गई है। उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लोग मानसून की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अचानक मौसम का मिजाज बदला है। देश के कई राज्यों में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। जिसके बाद लोगों ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की है।
राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाई है, तो वहीं लू की मार झेल रहे उत्तर भारत में पिछले 24 घंटों में तेज अंधड़ व झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में प्री मानूसन और पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज आंधी व बारिश हुई। आईएमडी ने बताया कि इस विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के चलते जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश होगी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 23 और 24 जून को कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मतलब उत्तराखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
मानसून ने पकड़ी रफ्तार
मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में बताया कि धीमी शुरुआत के बाद अब मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है। ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, उप-हिमालयी बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंचने को है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 जून से 3 जुलाई के बीच मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून छा जाएगा और झमाझम बारिश होगी।
कहां-कहां होगी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2 से 3 दिन में दिल्ली, बिहार, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।