उत्तराखंड के 6500 होमगार्ड्स को सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, 18 हजार हुआ ड्यूटी भत्ता

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के होमगार्ड्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। त्रिवेंद्र सरकार ने नए साल का तोहफा देते हुए 6500 होमगार्ड्स को पुलिस कांस्टेबल के न्यूनतम वेतन के समान डयूटी भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया हैं। बता दें कि यह डयूटी भत्ता 25 अप्रैल 2017 से लागू होगा। इस अवधि का एरियर
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के होमगार्ड्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। त्रिवेंद्र सरकार ने नए साल का तोहफा देते हुए 6500 होमगार्ड्स को पुलिस कांस्टेबल के न्यूनतम वेतन के समान डयूटी भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया हैं।

बता दें कि यह डयूटी भत्ता 25 अप्रैल 2017 से लागू होगा। इस अवधि का एरियर भुगतान सरकार अगले दो वर्षो के दौरान चार किस्तों में करेगी। एरियर पर 60 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। सचिव गृह नितेश कुमार झा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रदेश के कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स को आदेश पर कार्रवाई करने को कहा है।

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्ड्स का न्यूनतम वेतन पुलिस कांस्टेबल के समान करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश, हिमाचल समेत देश के कई प्रदेशों में होमगार्ड्स के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी थी, लेकिन उत्तराखंड सरकार में इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही थी।

Representative Image

इसके बाद पिछले दिनों प्रदेश मंत्रिमंडल ने गृह विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। प्रस्ताव के तहत होमगार्ड स्वयंसेवकों को 600 रुपये प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता दिए जाने के एवज में करीब 24 करोड़ रुपये सालाना खर्च का अनुमान लगाया गया था।

बता दें कि वर्तमान में होमगार्ड को 450 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से डयूटी भत्ता मिल रहा है। इस हिसाब से प्रत्येक कार्यदिवस पर कार्य करने के एवज में 13500 रुपये प्रति माह भुगतान हो रहा है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost