त्रिवेेंद्र कैबिनेट बैठक | 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मजदूरों और किसानों के लिए आयी अच्छी खबर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। कोरोना के देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन लागू हो चुका है। इस बीच बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में छह प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हए त्रिवेंद्र कैबिनेट
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। कोरोना के देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन लागू हो चुका है। इस बीच बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में छह प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।

कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हए त्रिवेंद्र कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए 3 लाख श्रमिक जो श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन वाले श्रमिको के खाते में 1 हजार रुपये देने का फैसला किया है।

साथ ही देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, और नैनीताल के जिलाधिकारियों को 2-2 करोड़ रुपये अग्रिम देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा छोटे जिलों के डीएम को 1- 1 करोड़ रुपये रिलीज किये जायेंगे। साथ ही डीएम अपने विवेक से उन लोगों की मदद 1-1 हजार रुपये की करेंगे जो न तो श्रम विभाग में श्रमिक का रजिस्ट्रेशन कराये हुए और न राशन कार्ड धारक है।

जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले-

  • राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों को रिजर्व रखा है। बैठक में सरकार ने दून मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा, श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को रिजर्व करने करने का निर्णय लिया है।
  • मेडिकल कॉलेज में 479 सर्जन के पदों को भरने के लिए मंजूरी वित्त विभाग से दी। राज्य में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए वॉक इन इंटरव्यू के तहत डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही तीन माह के लिए जिलाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के अधिकार दे दिये गए हैं। साथ ही बताया गया कि 11 महीने के लिए 4479 सर्जन के पद भरे जाएंगे।
  • अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में 3 महीने का राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
  • गेंहू खरीद पर राज्य सरकार किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बोनस देगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost