उत्तराखंड | शादी के दिन आंगन से उठी दूल्हे की अर्थी, इस हादसे ने ले ली युवक की जान

चकराता (देहरादून) (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता में एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। चकराता के साहिया में कुनवा निवासी किशन की गुरुवार को बारात निकलनी थी लेकिन बारात की जगह घर से दूल्हे की अर्थी उठी। इस पूरे वाक्ये ने हर किसी की आंखे नम कर दीं। जानकारी
 

चकराता (देहरादून) (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता में एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। चकराता के साहिया में कुनवा निवासी किशन की गुरुवार को बारात निकलनी थी लेकिन बारात की जगह घर से दूल्हे की अर्थी उठी। इस पूरे वाक्ये ने हर किसी की आंखे नम कर दीं।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय किशन ने एक हफ्ते पहले अपनी प्रेमिका से भागकर मंदिर में शादी कर ली थी। उसके रिश्तेदार और प्रेमिका के रिश्तेदारों के मानने के बाद दोनों की गुरुवार को गांव में धूमधाम से शादी होनी थी।

बुधवार को वह शादी में हिस्सा लेने के लिए अपनी प्रेमिका और अन्य रिश्तेदारों के साथ विकासनगर से गांव जा रहा था लेकिन कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास चलती यूटिलिटी से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से पूरे घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई थी।

गुरुवार को किशन को नम आंखों से पूरे गांव ने अंतिम विदाई दी। वहीं किशन के घरवालों के साथ ही प्रेमिका का रो रोकर बुरा हाल है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost