उत्तराखंड - यहां 4 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, परिवार में कोहराम

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। अब देहरादून के विकासनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
 
 

विकासनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। अब देहरादून के विकासनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है

 

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम को सहसपुर के महमूद नगर में अहसान (4 वर्ष) पुत्र जोशिन निवासी घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान गुलदार बच्चे को उठाकर ले गया। परिवार के सदस्य व ग्रामीण गुलदार के पीछे दौड़े, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना के बाद मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर डीएफओ कालसी एसडीओ कालसी रेंजर टिमली तहसीलदार विकासनगर मौके पर पहुँचे जहाँ पीड़ित परिवार से बातचीत की गई और बच्चे की तलाश के लिये रणनीति बनाई गई साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट भी किया गया।

 टिमली रेंजर मुकेश कुमार व एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने गुलदार द्वारा उठाए गए चार वर्षीय बच्चे की बरामदगी के लिऐ देर रात तक वृहद स्तर पर अभियान चलाया जो कि वन विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान था । बच्चे की तलाश के लिये डोग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुँची लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया । वही रविवार सुबह को एहसान का शव अरविंद चौहान के आम के बाग महमूदनगर से प्रातः 7 बजे बरामद किया गया।