HAPPY HOLI | उत्तराखंड पोस्ट परिवार की ओर से आपको होली की शुभकामनाएं

उम्मीद करते हैं आप इन बातों का ध्यान रखेंगे और अपने साथ परिवार और करीबियों को कोरोना के खतरा से बचाएंगे। उत्तराखंड पोस्ट परिवार की तरफ से सभी को रंगों के त्योहार की बहुत बहुत बधाई। होली है
होली खेलते वक्त इन बातों का रखें ध्यान-
मास्क और सैनिटाइजर- घर से निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर आवश्यक रूप से अपने साथ रखें। ध्यान रखें, बाहर निकलने पर मास्क लगा रहे।
शारीरिक संपर्क से बचें- होली के त्योहार पर लोगों को गले लगाने, हाथ मिलाने के अलावा हर तरह के शारीरिक संपर्क से बचने की कोशिश करें। खासतौर से रंग लगाने के लिए लोगों के चेहरे छूने से बचें।
समस्या होने पर बाहर ना निकलें- यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-जुखाम या बुखार के लक्षण दिखाई दें, तो उस व्यक्ति को किसी तरह के होली समारोह में शामिल नहीं होना चाहिए।
बाहर से खाना ऑर्डर न करें- रेस्टोरेंट्स में बैठाकर खाने की व्यवस्था बंद कर दी गई है। ऐसे में कोशिश करें कि खाना भी बाहर से ऑर्डर न करें , बल्कि घर पर बने भोजन का सेवन करना सबसे अच्छा तरीका है।
घर में मेहमान आएं तो इन बातों का रखें ध्यान- होली के मौके पर अगर आप अपने घरों में कोई छोटा समारोह आयोजित कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि इसमें केवल आपके करीबी शामिल हों। भीड़-भाड़ करने से बचें। इससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
- आपके घर आने वाले मेहमानों को अपने चेहरे को छूकर उन पर रंगों की बौछार करने से बचें। उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें। ध्यान रखें कि जिस कमरे में आप बैठे हैं, वहां क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था हो। ताजी हवा कमरे के अंदर आने के लिए खिड़कियां खुली रखें और एसी को बंद रखें।
- मेहमानों के लिए सर्व की जाने वाली मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थों को छूने से पहले अपने हाथों को धो लें। इन दिशा-निर्देशों का पालन करने पर न केवल आपकी बल्कि आपके घर आने वाले मेहमानों की भी सुरक्षा होगी।
