हरीश रावत की तबियत बिगड़ी, डॉक्टरों ने 48 घंटे के ऑबजर्वेशन में रखा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीएमआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने हरीश रावत को 24 से 48 घंटे तक के लिए पूर्व सीएम को ऑबजर्वेशन में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीएमआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से भर्ती किया गया है।

डॉक्टरों ने हरीश रावत को 24 से 48 घंटे तक के लिए पूर्व सीएम को ऑबजर्वेशन में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचती है तो खतरा बढ़ सकता है। इसलिये उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

वहीं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने अस्पताल पहुंचकर हरीश रावत का हाल जाना, पंत ने इसकी एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)