रावत कैबिनेट की बैठक में हो सकते हैं कई अहम फैसले

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद फुल फार्म में नजर आ रहे हरीश रावत कैबिनेट की दूसरी बैठक आज दोपहर तीन बजे देहरादून में होगी। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में हरीश रावत सरकार कुछ अहम फैसले लेने के साथ ही अहम घोषणाएं भी कर सकती है। इससे पहले 12 मई को
 

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद फुल फार्म में नजर आ रहे हरीश रावत कैबिनेट की दूसरी बैठक आज दोपहर तीन बजे देहरादून में होगी। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में हरीश रावत सरकार कुछ अहम फैसले लेने के साथ ही अहम घोषणाएं भी कर सकती है। इससे पहले 12 मई को हुई रावत कैबिनेट की बैठक में रावत सरकार ने पिछली कैबिनेट के फैसलों पर ही मुहर लगाई थी।

ये रहे पहली कैबिनेट के फैसले

  • दून के रिस्पना चौक का नाम होगा शक्तिमान चौक।
  • हल्द्वानी में आईएसबीटी का होगा निर्माण।
  • पर्वतीय क्षेत्रों में चकबंदी के लिए अध्यादेश पर मुहर।
  • मलिन बस्तियों का नियमितिकरण करने का निर्णय।
  • चिन्हित आंदोलनकारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी, चिन्हित आंदोलनकारियों को पेंशन देने पर सहमति।
  • बेनामी संपत्ति विधेयक को भी हरी झंडी।
  • पेयजल समस्या के निदान पर लिया निर्णय।
  • बैठक में 4 निजी विश्वविद्यालयों को हरी झंडी, राठ महाविद्यालय और पैठाणी महाविद्यालय का उच्चीकरण, इवनिंग क्लासेज के लिए शिक्षकों की होगी व्यवस्था।
  • सभी पेंशन की धनराशि में 200 रुपए का इजाफा,समाज कल्याण विभाग से दी जाती है पेंशन।
  • सर्किल रेट दोबारा तय करने के लिए बनी समिति।
  • दून और हल्द्वानी स्टेडियम में कॉम्प्लेक्स का मामला, प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिली।