BJP के नारे से हरीश रावत का भाजपा पर ही पलटवार, जानें क्या कहा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने हरीश रावत सरकार के खिलाफ अपनी मुहिम में ‘भ्रष्टाचार बंद, अब बदलेगा उत्तराखंड’ का नारा दिया तो इसी नारे के सहारे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न सिर्फ पलटवार किया है बल्कि इस नारे का राजनीतिक इस्तेमाल अपने पक्ष में करके भाजपाईयों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने हरीश रावत सरकार के खिलाफ अपनी मुहिम में ‘भ्रष्टाचार बंद, अब बदलेगा उत्तराखंड’ का नारा दिया तो इसी नारे के सहारे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न सिर्फ पलटवार किया है बल्कि इस नारे का राजनीतिक इस्तेमाल अपने पक्ष में करके भाजपाईयों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

भाजपा के इस नारे पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ‘भाजपा ने कमाल का नारा दिया है, ‘भ्रष्टाचार बंद, अब बदलेगा उत्तराखंड’। सही कहा, मैंने भ्रष्टाचार बंद कर दिया और भाजपा इसे बदलकर भ्रष्ट व्यवस्था लाना चाह रही है।‘

हरीश रावत ने इस नारे के जरिए उल्टा भाजपा को घेरते हुए उस पर ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बहरहाल देखना ये होगा कि मुख्यमंत्री के इस सियासत से माहिर खिलाड़ी हरीश रावत के इस दांव पर अब भाजपाई क्या जवाब देते हैं।