उत्तराखंड में अब गर्मी दिखाएगी तेवर,  जानिए कब मिलेगी राहत 

 
Heat Sun

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब चटक धूप निकलने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है।  दोपहर में सूरज के तल्ख तेवर लोगों के पसीने छूटा रहे हैं।

 

प्रदेश भर में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने और चटख धूप खिलने की संभावना है। जिसके चलते तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने के आसार हैं। आगामी 11 जून को प्रदेश में ताजा पश्चिमी विकसित सक्रिय होने से बारिश हो सकती है।

 

 मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।