उत्तराखंड के इन 7 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

 
Weather Rain Alert
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बदरा जमकर बरस रहे हैं। कई इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो भारी बारिश के साथ भूस्कलन की घटनाओं से सड़कें बंद हो गई हैं।

 

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है।  मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

इसके अलावा अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में येलो अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है इस पूरे हफ्ते प्रदेश भर के सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।