उत्तराखंड - इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बौछारों का सिलसिला तो जारी है, लेकिन अब भारी बारिश का क्रम धीमा पड़ गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और अधिकतम तापमान बढ़ने से गर्मी में भी इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं जबकि अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं।
मौसम विभाग ने मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है।मौसम विभाग ने मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त के आखिर तक तेज बारिश होने से पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है।
=