उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

 
 

  देहरादूनउत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है। अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों में बारिश आफत बनकर बरस रही है।

 

 मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 25 जून को देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो 29 जून तक प्रदेशभर में मौसम खराब रह सकता है।