उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट,रहें सतर्क
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है । पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं ।
Jul 16, 2025, 10:18 IST
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है । पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं ।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में आज (बुधवार को) भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। प्रदेश में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है