उत्तराखंड के इन जिलों में आज भीषण बारिश का अलर्ट,रहें सतर्क

 
 

देहरादूनउत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड के कई हिस्सों में  शुक्रवार को मॉनसून ने दस्तक दे दी है।अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना है। 

 

मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून टिहरी नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

 

वहीं पूरे राज्य में  गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, नालों के उफान पर आने के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं यात्रा पर करने वाले लोगों को सावधानी बरतनी और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।