उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट,रहें सतर्क

 
 

देहरादूनउत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ रही है। देहरादून में रविवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। नैनीताल और देहरादून के आसपास के क्षेत्र में आज भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरतने की चेतावनी भी दी गई है।

 

मौसम विभाग ने 25 जून तक कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की  संभावना  जताई है।